टीकमगढ़ न्यूज़ | टीकमगढ़ जिला न्यायालय परिसर में बुधवार दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई जब दहेज प्रताड़ना मामले की सुनवाई के बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। बहू और उसके परिजन सास व पति से उलझ गए। देखते ही देखते महिलाएं चप्पलें बरसाने लगीं और एक-दूसरे को बाल पकड़कर सड़क पर घसीटती रहीं।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पेशी के बाद हुआ विवाद
मूल रूप से यूपी के महरौनी की रहने वाली भागवती अहिरवार और उनका बेटा अभिषेक कोर्ट में दहेज प्रताड़ना मामले की पेशी पर टीकमगढ़ आए थे। मामला अभिषेक की पत्नी अंजू द्वारा कुछ महीने पहले दर्ज कराई गई एफआईआर से जुड़ा था।
पेशी पूरी होने के बाद जब मां-बेटा कोर्ट से बाहर निकले तो बाहर पहले से मौजूद अंजू, उसके पिता धनीराम अहिरवार, मां मैदा बाई और भाई नितिन ने उन पर हमला कर दिया।
गहने भी ले उड़े आरोप
भागवती अहिरवार का आरोप है कि हमले के दौरान अंजू और उसके परिजनों ने उनका सोने का मंगलसूत्र और कान की बाली भी छीन ली। इस संबंध में उन्होंने देहात थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
थाने में केस दर्ज
देहात थाना प्रभारी चंद्रजीत यादव ने बताया कि भागवती की शिकायत पर पुलिस ने धनीराम अहिरवार, नितिन, अंजू और मैदा बाई के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। इसमें सार्वजनिक स्थल पर मारपीट, कोर्ट परिसर की शांति भंग करने जैसे आरोप शामिल हैं।
सार्वजनिक स्थल पर हिंसा, कानून व्यवस्था पर सवाल
कोर्ट जैसी संवेदनशील जगह पर इस तरह की हिंसक घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
👉 ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें
(अनिल श्रीवास की रिपोर्ट) Bundelivarat.com