मून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन

पलक श्रीवास
0
झाँसी | मोठ, 13 दिसम्बर 2025। मून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, भुजोंद में विज्ञान प्रदर्शनी का शानदार आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानाचार्य शादाब बेग के कुशल निर्देशन एवं देखरेख में संपन्न हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बाल वैज्ञानिक के रूप में अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।





प्रदर्शनी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ. सुनील तिवारी, डॉ. जे.पी. सिंह एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती विधु लता ने प्रधानाचार्य के साथ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। इसके पश्चात अतिथियों एवं अभिभावकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए आकर्षक एवं ज्ञानवर्धक मॉडलों की सराहना की। साथ ही मॉडल तैयार कराने में सहयोग करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी बधाई दी।

विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों का शॉल एवं स्मृति-चिह्न भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया गया। सभी मॉडलों का मूल्यांकन करना निर्णायकों के लिए कठिन रहा, फिर भी प्रत्येक विभाग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार एवं स्मृति-चिह्न प्रदान किए गए।

छात्र-छात्राओं को मॉडल निर्माण में मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं में डिम्पल करीम, शिवानी सिंघई, निशान्त साहू, कमलेश यादव, मनीष गोडवाणी, अंकित वर्मा, आकाश राठौर, नमन नीखरा, प्रसन्न प्रजापति, नितांशु शुक्ला, आस्था खरे, अमन अग्रवाल सहित अन्य शिक्षक शामिल रहे।

इस अवसर पर राम नरेश रमन, पंकज यादव, राम किंकर, वीरेन्द्र कुमार सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में सम्मानित अभिभावक उपस्थित रहे।



( रिपोर्टर पलक श्रीवास ) Bundelivarta.com
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top