जालौन में दादी की हत्या करने वाली नातिन के बाद प्रेमी दीपक भी गिरफ्तार
जालौन जिले के कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदेवरा में बीते दिनों 72 वर्षीय वृद्ध महिला परमा देवी की निर्मम हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया था। परमा देवी का सिर सिलबट्टे से बुरी तरह कुचल दिया गया था। शुरू में यह मामला रहस्यमयी लग रहा था, लेकिन पुलिस की गहन पड़ताल और मृतका की नातिन पल्लवी से पूछताछ के बाद पूरा राज खुल गया। पल्लवी ने अपनी ही दादी की हत्या की साजिश और उसमें शामिल अपने प्रेमी दीपक का नाम कबूल किया।
गिरफ्तारी और बरामदगी
शनिवार को पुलिस ने नातिन पल्लवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि उसका प्रेमी दीपक घटना के बाद फरार हो गया था। लगातार दबिश देने के बाद रविवार को पुलिस ने दीपक पुत्र रामलाल निवासी ग्राम तोरना, थाना रेढ़र को सूरज ज्ञान महाविद्यालय के सामने, जालौन रोड, कोंच से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से वारदात के समय पहनी गई खून से सनी टीशर्ट भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया है।
कैसे हुई हत्या
पूछताछ में दीपक ने बताया कि 11 सितंबर 2025 की रात वह अपनी बहन रोशनी के घर ग्राम भदेवरा आया हुआ था। इसी दौरान उसकी प्रेमिका पल्लवी उर्फ मिनी (21 वर्ष) से फोन पर बातचीत हुई और रात करीब 11 बजे वह उससे मिलने उसके घर पहुंच गया। दोनों आपस में बातचीत कर ही रहे थे कि अचानक दादी परमा देवी की नींद खुल गई। उन्होंने पल्लवी और दीपक को आपत्तिजनक हालत में देख लिया और शोर मचाने लगीं। उसी समय गुस्से में दीपक ने पास रखा शिल उठाकर परमा देवी के सिर पर वार कर दिया। घायल परमा देवी चारपाई पर गिर गईं। इसके बाद पल्लवी ने भी बट्टे से दादी पर कई वार कर उनकी मौके पर ही हत्या कर दी।
वारदात के बाद की कहानी
हत्या के बाद दोनों ने बाथरूम में जाकर अपने हाथ धोए और दीपक अपनी बहन के घर चला गया। अगले दिन वह लखनऊ भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे धर दबोचा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया गया है और दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है। यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। बुजुर्ग महिला की हत्या में अपनी ही पोती और उसके प्रेमी की संलिप्तता ने रिश्तों को शर्मसार कर दिया है।

.jpeg)




