झांसी : ट्रैक पर फंसी बोलेरो से टकराई ट्रेन, इंजन डैमेज

रोहित राजवैद्य
0

झांसी न्यूज़। झांसी के सकरार थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा होते-होते बच गया , जब एक बोलेरो कार रेलवे ट्रैक पर फंस गई और उसी वक्त बुंदेलखंड एक्सप्रेस वहां आ पहुंची। ट्रेन को आता देख चालक भाग गया, लेकिन कार पटरी पर ही रह गई। ट्रेन के इंजन से टकराते ही बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और इंजन को भी भारी नुकसान पहुंचा।




बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे यह घटना मगरपुर स्टेशन के पास किलोमीटर नंबर 11763/2 के करीब हुई। ग्वालियर से प्रयागराज जा रही बुंदेलखंड एक्सप्रेस को इसी ट्रैक से गुजरना था। तभी बोलेरो कार नंबर UP76 U 3701 पटरी पार कर रही थी। बताया गया कि कार में सवार लोग किसी शादी समारोह से लौट रहे थे और पास के गांव जा रहे थे।



अंडरब्रिज बंद होने से लोग सीधे पटरी पार कर रहे


हादसे के पीछे वजह पुराना अंडरब्रिज बंद होना बताया जा रहा है। नए अंडरब्रिज का काम जारी है, लेकिन वैकल्पिक रास्ता नहीं बनने से अड़जार, मगरपुर, देवरी, बहेरा जैसे गांवों के लोग जान जोखिम में डालकर सीधे रेलवे लाइन पार कर रहे हैं। कई जगह तो ग्रामीण खुद पत्थर रखकर अपने वाहन ट्रैक से निकालते हैं।


कार फंसने पर चालक ने गाड़ी वहीं छोड़ दी और भाग निकला। ट्रेन के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक भी लगाए, लेकिन दूरी कम होने के चलते टक्कर टाल नहीं सके। हादसे के बाद आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और बोलेरो को हटाकर करीब एक घंटे बाद ट्रेन को रवाना किया गया।




हादसे से यात्री भी सहम गए और कई लोग नीचे उतर आए। करीब 35 मिनट तक ट्रेन प्रभावित रही। बोलेरो में सवार लोग मौके से फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है। रेलवे ने घटना की जांच शुरू कर दी है।


👉  ताजा ख़बरों के लिए व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें


(रोहित राजवैद्य की रिपोर्ट) Bundelivarta.com

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top